चेन्नै। तमिलनाडु में गुरुवार सुबह से इनकम Tax डिपार्टमेंट की कई टीम AIDMK नेता शशिकला के नियंत्रण वाले जया टीवी के कार्यालय, उनके परिवार के सदस्यों, समर्थकों तथा पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के कोदांद एस्टेट समेत समेत राज्यभर में 80 जगहों पर छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि ये छापेमारी देशव्यापी है और कुल 187 स्थानों पर इनकम Tax डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीब 10 अधिकारियों ने सुबह करीब छह बजे इक्कटथुथंगल स्थित टीवी चैनल के कार्यालय में प्रवेश कर तलाशी लेना शुरू किया। इनकम Tax का यह छापा जेल में बंद वीके शशिकला और उनकी कंपनी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। उधर, शशिकला के करीबी लोगों ने इन छापों को राजनीति से प्रेरित बताया है।
डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि Tax छिपाने की सूचना मिलने के बाद ये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘टैक्स छिपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं। हम टीवी चैनल और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह छापे ऑपरेशन क्लीन मनी अभियान के तहत चलाये जा रहे हैं। इसके तहत 80 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे जा रहे हैं।
इस जांच में शेल कंपनियां और संदिग्ध निवेश आदि शामिल हैं। इस बीच जया टीवी के वकील ने कहा कि यह राजनीतिक बदले की कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सेलेक्टिव होकर कार्यवाही कर रही है। वकील ने कहा, यह एक लोकतांत्रिक देश है और हम केंद्र सरकार के इस छापे से डरेंगे नहीं। हम कानूनी कार्यवाही करेंगे।’
उल्लेखनीय है कि जया टीवी चैनल की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने की थी। फिलहाल इस पर जेल में बंद AIDMK नेता वी. के. शशिकला के परिवार वालों का नियंत्रण है। शशिकला का भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है।
यह चैनल मुख्यमंत्री पलनीस्वामी और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के धड़े के एक होने के बाद AIDMK सरकार के कामकाज की कड़ी आलोचना कर रहा था। इसके बाद इनकम Tax डिपार्टमेंट की टीम ने शशिकला के परिवार के स्वामित्व वाले शहर के विवेक रेजिडेंस और जाज सिनेमा पर भी तलाशी अभियान चलाया। यह तलाशी अभियान ऐसे समय पर चलाया गया है जब AIDMK के चुनाव चिन्ह का मामला चुनाव आयोग के पास लंबित है।
-एजेंसी
The post इनकम Tax डिपार्टमेंट के देशभर में 187 स्थानों पर छापे, शशिकला के भी 80 ठिकानों पर छापेमारी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment