चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने निकाली रैली सौंपा 21 सूत्रीय ज्ञापन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 13 June 2018

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ ने निकाली रैली सौंपा 21 सूत्रीय ज्ञापन

लखनऊ।पूर्व प्रस्तावित आन्दोलन के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपद मुख्यालय सहित लखनऊ में जनपद अध्यक्ष रामयश एवं जनपद मंत्री दूधनाथ के नेतृत्व में आज 13 जून 2018 को उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लम्बित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर एक रैली निकालने के उपरान्त एसीएम 6 अभिषेक पाठक को ज्ञापन सौपा गया। रैली से पूर्व महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामराज दुबे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लम्बे अरसे से प्रदेश सरकार के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की मांग कर समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहा है लेकिन सरकार ध्यान नही दे रही है।
पूर्व घोषित जनपदीय धरना ज्ञापन कार्यक्रम में कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बताया कि चतुर्थ श्रेणी समूह ‘‘घ’’ की सीधी भर्ती अविलम्ब शुरू कराई जाए। चतुर्थ श्रेणी संवर्ग में आउट सोर्सिग एवं संविदा व्यवस्था तत्काल समाप्त कर आउट सोर्सिग एवं ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किया जाए। समस्त विभागों में दैनिक वेतनध् वर्कचार्ज से नियमित कयिे गए कर्मचारियों को पूर्व में की गयी सेवा को जोड़कर पेंशन ग्रेच्युटी तथा वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाए। नई पेंषन नीति को तत्काल समाप्त करते हुए पुरानी पेंषन व्यवस्था बहाल की जाए। वेतन संषोधन उच्चीकरण के अन्तर्गत 5200-20200 ग्रेड वेतन रूपये 1800 के स्थान पर प्रदेष के चतुथे श्रेणी कार्मिकों को 5200-20200 ग्रेड वेतन 1900 दिया जाए। पंचायती राज के अधीन कार्यरत पंचायत सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी जाए। धरना रैली में अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह यादव, जगदीश सिंह, दूधनाथ, रामयश, मान सिंह, रवि, राजेश यादव, रामबदल दुबे, नौरिश पौल, सीताराम यादव, निसार अहमद, राजू, अंजनी कुमार शुक्ला, जय प्रकाश, के0वी0 जोशी, भोपाल सिंह, पी0एन0 पाण्डेय, रामेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एस0पी0 मौर्य, कृष्ण बहादुर सिंह, अरूण कुमार बाजपेई, क्रान्ति सिंह, मायादेवी यादव, नान्हू प्रसाद, अनिल कुमार, कलावती तिवारी, राणाप्रताप, वासुदेव कश्यप, रामजी तिवारी, रवि शंकर यादव, परशुराम कश्यप, विनोद कुमार, क्रान्ति सिंह, सनत कुमार मिश्रा, श्री उदल यादव, काशीराम, शिव शंकर सिंह, बजरंग बली पाण्डेय, सुनील कुमार दास, रवि, सुनील कुमार वर्मा, परशुराम कश्यप, कृष्ण चन्द्र वर्मा, रामकिशन, शकील अहमद, रमा शंकर, शिवकुमार, जगन्नाथ सिंह, संजय श्रीवास्तव, दया शंकर दीक्षित, मितुल सोनकर, द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, अनिल कुमार लोधी, चक्रधर द्विवेदी, राममोहन चैहान, हुसैन अब्बास, रामनाथ मौर्या, अजीत यादव, दीनानाथ वर्मा, हरिकेश प्रसाद यादव, रमाशंकर, राजकिशोर गुप्ता, प्रदीप कुमार मिश्रा, इच्छाशंकर, वरिष्ठ नारायण तिवारी, राजमणि पाण्डेय, प्रमोद कुमार भारती, लालजी प्रसाद, रामराज, शत्रुध्न लाल बाल्मीकी, राजाराम पाल, शैलेश त्यागी, राजकुमार यादव, भोपाल सिंह, श्याम सुन्दर यादव, राम स्वयंवर यादव, देवेन्द्र रावत, राज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। यह जानकारी जनपद मंत्री दूधनाथ ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad