लखनऊ। विकास को लेकर भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से उनके कालीदास मार्ग स्थित आवास पर भेंट की। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि लखनऊ नगर निगम की वित्तीय स्थिति ठीक न होने के कारण नगर निगम कर्मचारियों की तनख्वाह वितरण नही कर पा रहा है और विकास के कार्य पूर्ण नही करा पा रहा है। नगर विकास मंत्री से आग्रह किया गया कि लखनऊ नगर निगम से एस.टी.पी. के रख रखाव के लिये प्रति माह होने वाली 10 करोड़ की कटौती रोकी जाय और अवस्थापना मद में शासन से मिलने वाली राशि का हिस्सा लखनऊ विकास
प्राधिकरण और आवास विकास को न देकर पूर्ण राशि नगर निगम को दी जाये। जिस पर नगर विकास मंत्री ने आश्वासन दिया अतिशीघ्र इस संदर्भ में उचित निर्णय लेकर लखनऊ नगर निगम की वित्तीय स्थिति ठीक की जायेगी ताकि विकास कार्य बाधित न हो। प्रतिनिधिमण्डल में भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पार्षदल दल के नेता रामकृष्ण यादव, मुन्ना मिश्रा, रजनीश गुप्ता, रणजीत सिंह, प्रमोद सिंह राजन उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Wednesday, 13 June 2018
भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने नगर विकास मंत्री से की भेंट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment