केजीएमयू में शुरू होंगे कई नए पाठ्यक्रम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 April 2019

केजीएमयू में शुरू होंगे कई नए पाठ्यक्रम

संशोधित पी.एच.डी के लिए लागू होंगे नियम व शर्ते

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्साविश्वविद्यालय (केजीएमयू) की विद्या परिषद की बैठक आज  सेल्बी हॉल में  की गई  । इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एम.एल.बी.भट्ट द्वारा की गई। जिसमें  विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें विद्यालय   परिषद की पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विहित प्रक्रिया के अनुसार फैकल्टी पाठ्यक्रम बनाकर प्रकाशित कर दिए जाए। उक्त बैठक में सभी पाठ्यक्रमों को यथा सम्भव एकरूप करने पर भी विचार किया गया। इसके साथ ही अल्पकालिक पाठ्यक्रम फैलोशिप की नीति निर्धारण पर विचार किया गया एवं संशोधित पी.एच.डी प्रोग्राम के नियम व शर्ते लागू किए जाने की संस्तुति प्रदान की गई।

इन पाठ्यक्रमों को मिली स्वीकृति
उक्त बैठक में फैलोशिप इन हैंड एण्ड माईक्रो सर्जरी, एम.फील एण्ड पी.एच.डी प्रोग्राम इन जिनोमिक एण्ड मोलिकूलर मेडिसिन तथा पोस्ट डोक्टोरेल फैलोशिप (पीडीएफ) इन इंडोस्कोपी एण्ड न्यूरो सर्जरी सहित विभिन्न विभागों के कई नए पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करने पर सहमति प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad