साफ्टवेयर कम्पनी पाई-इंफोकाम का शानदार कैम्पस placement | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 1 November 2017

साफ्टवेयर कम्पनी पाई-इंफोकाम का शानदार कैम्पस placement

Placement के बाद संस्कृति विश्वविद्यालय के 16 छात्र-छात्राओं को मिली ज्वाइनिंग

मथुरा। अभी नए शिक्षा सत्र का शुभारम्भ हुए दो महीने ही हुए हैं, नामचीन कम्पनियों की नजर संस्कृति विश्वविद्यालय पर आ टिकी है। बुधवार को प्रख्यात साफ्टवेयर कम्पनी पाई-इंफोकाम, लखनऊ के पदाधिकारी जिस उम्मीद से संस्कृति विश्वविद्यालय आए थे, छात्र-छात्राओं ने उन्हें अपनी प्रतिभा का कायल बना दिया। पदाधिकारियों ने 45 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेने के बाद 16 को कम्पनी में सेवा का अवसर प्रदान किया है।

कम्पनी चयनित छात्र-छात्राओं को छह माह की ट्रेनिंग के बाद नियमित सेवा के साथ ही तीन लाख रुपये सालाना के साथ अन्य वेतन-भत्ते प्रदान करेगी। ट्रेनिंग के दौरान कम्पनी द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिमाह 10 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

गौरतलब है कि साफ्टवेयर कम्पनी पाई-इंफोकाम का अग्रणी कम्पनियों में शुमार है। पिछले 15 साल में साफ्टवेयर की दुनिया में कम्पनी ने अपने उत्पादों एवं सर्विस क्वालिटी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। साफ्टवेयर कम्पनी पाई-इंफोकाम से आये सीनियर एच.आर. विजय जायसवाल, एच.आर. जीशान हुसैन, एच.आर. करिश्मा शर्मा और साफ्टवेयर डेवलपर श्रुति तिवारी ने प्लेसमेंट से पूर्व संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी कम्पनी प्रोफाइल एवं कम्पनी के साथ जुड़ने से होने वाले सुनहरे भविष्य के बारे में जानकारी दी। चयन से पूर्व छात्र-छात्राओं को लिखित परीक्षा के साथ ही कई मानकों पर अपनी मेधा का परिचय देना पड़ा।

 

साफ्टवेयर कम्पनी पाई-इंफोकाम में सेवा देने जा रहे निशांत चौहान, पृष्टि सोनी, माधव चतुर्वेदी, शुभम, अजय सोनी, रिषभ भारद्वाज, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार, अर्जुन प्रताप सिंह, दिलशाद अहमद, राहुल कुमार, तूतन देवनाथ, पूजा अत्री, अंकित सिंह, देवेन्द्र और अमित कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान की उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कराई गयी शानदार तैयारी को दिया है।

छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए संस्कृति विश्वविद्यालय के उप-कुलाधिपति राजेश गुप्ता ने कहा कि जो छात्र मेहनत करेगा उसे सफलता अवश्य मिलेगी। उच्च तकनीकी शिक्षा प्रदान करना ही संस्कृति विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। कुलपति डा. देवेन्द्र पाठक ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुये कहा कि पाई-इंफोकाम कम्पनी कम्प्यूटर साफ्टवेयर के क्षेत्र में एक सुपरिचित नाम है। अपने उत्पादों के बल पर जिस रफ्तार से कम्पनी ने पिछले कुछ समय से ग्राहकों के बीच अपनी साख बनाई है वह कम्पनी के मजबूत इरादों का ही प्रतिफल है।

हेड कार्पोरेट रिलेशन आर.के. शर्मा का कहना है कि चयनित छात्र-छात्राएं अपनी लगन और मेहनत से बहुत आगे जा सकते हैं। पाई-इंफोकाम कम्पनी में ग्रोथ की अपार सम्भावनाएं हैं। श्री शर्मा का कहना है कि अभी तो शुरुआत है। इस माह कई बड़ी कम्पनियां यहां प्लेसमेंट को आ रही हैं। मैनेजर कार्पोरेट रिलेशन तान्या उपाध्याय का कहना है कि संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कम्पनियों की आवश्यकता अनुसार शिक्षा प्रदान की जाती है, यही वजह है कि छात्र-छात्राओं को लगातार उच्च पैकेज पर जाब मिल रहे हैं।

The post साफ्टवेयर कम्पनी पाई-इंफोकाम का शानदार कैम्पस placement appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad