
सुइथाकला । प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के अनुक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत स्थानीय तिलक स्मारक इण्टरमीडिएट कालेज अमावांखुर्द ईशापुर के विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण करके लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने उपस्थित शिक्षकों,छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षों से प्रकृति एवं पर्यावरण दोनों का संरक्षण होता है।
वर्तमान परिवेश में हम सबका नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम एक पौधरोपण करने का संकल्प लेकर वृक्षों से प्रकृति का अनुपम श्रृंगार करें। वृक्ष धरा के आभूषण हैं। जहां एक ओर वृक्षों से हीं हमें शुद्ध प्राणवायु प्राप्त होती है वहीं एक हीं सुन्दर वृक्ष अपनी सुगन्ध बिखेरकर पूरे वातावरण को सुगन्धित कर देता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदम्बा प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाए ।
वन पृथ्वी की अमूल्य धरोहर है।वृक्ष मूल से लेकर शिखा तक हमारे उपयोगी है इसलिए इनकी सुरक्षा करना हम सबका कर्त्तव्य है।कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार सन्तोष पाण्डेय एवं डाॅ.प्रदीप दूबे ने भी वृक्षारोपण एवं प्रकृति संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। संचालन दिनेश यादव तथा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार ठाकुर प्रसाद तिवारी ने ब्यक्त किया। इस अवसर पर राम रूप सिंह,डाॅ.दिनेश सिंह ,हरि प्रसाद राव,प्रेम चन्द्र,विजय प्रकाश शुक्ला,रत्नाकर सिंह,सुनील सिंह,उपेन्द्र सिंह,देवेन्द्र सिंह,अवनीश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment