मुजफ्फरनगर। नगर के हृदयस्थल शिवचैक पर आज दोपहर एक कांवडिया की बाईक में आग लगने से हडकम्प मच गया। हालांकि समय रहते बाईक से दूर हटने के चलते शिवभक्त सकुशल बच गया। पं्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर शिव चैक के निकट बाईक पर जा रहे एक कांवडिया की बाईक में अचानक आग लग गई। बाइक के आग पकडते ही कांवडिया उससे कूद गया, जिसके कारण उसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा। देखते ही देखते बाइक धूं-धूंकर जलने लगी। नजारा देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई।
Post Top Ad
Wednesday, 8 August 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment