पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ आवेदन देने की कहीं बात, पुलिस कर रहीं इंकार
>> मजदूर ,किसान और बालू ठेकेदार में उठा हैं विवाद
पटना ( अ सं ) । रानीतलाब, पालीगंज के बाद नौबतपुर में भी बालू खनन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया हैं । सोना गांव के कई मजदूरों के साथ बालू ठेकेदार ने मारपीट किया हैं ।हालाँकि पुलिस मारपीट की घटना से इंकार कर रहीं हैं । यह बात पुलिस ने स्वीकार किया की सूचना पर बरखुदारचक गये थे।
सोना गांव के आधा दर्जन लोगों पर बालू उठाव करने वाले मजदूरों ने बीते रात मारपीट का आरोप लगाया हैं ।मजदूरों का यहाँ तक कहना है की हम सभी नौबतपुर थाना पर जाकर पुलिस में लिखित शिकायत किये है।पुलिस किसी तरह के आवेदन नहीं मिलने की बात कहं रहीं हैं ।वहीं पुलिस का ही कहना है की सूचना पर बरखुदारचक गांव स्थित पुनपुन नदी में गये थे और लोगों से पूछताछ किया तो वहां के किसान यह कहं रहें थे की रास्ता विवाद हैं ,कोई किधर तो कोई उधर से से गाड़ी ले जानें को कहं रहा हैं । वहीं मजदूरों का कहना है की हम सभी जेसीबी नहीं चलने देंगे ,पूर्व में कभी भी बालू घाट पर जेसीबी नहीं चला हैं ।
मामला चाहे जो भी हो पुलिस और मजदूरों के बयान से यह तो स्पष्ट हो गया हैं की बालू को लेकर तनाव हैं और पुलिस को सक्रिय रहने की जरूरत हैं ।इसमें लापरवाही बरती गयी तो अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता । बगल के ही पालीगंज और रानीतलाब में बालू को लेकर गोलीबारी हो चुकी हैं ।
No comments:
Post a Comment