एक घायल ट्रामा दूसरा बलरामपुर अस्पताल में भर्ती
लखनऊ। जानकीपुरम थाने के नए इन्स्पेंक्टर राज कुमार की परेशानिया बढ़ रही है गुरूवार की रात इसी थाना क्षेत्र में एक बिजली कर्मी को तमन्चे की नोक पर लूट लिया गया लूट की इस घटना के चौबीस घटे भी नहीं बीते थे कि आज गोलियों की तड़त़ाहट ने क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। जानकीपुरम इलाके में शुक्रवार की दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कम्प मच गया। गोली की आवाज़े सुन कर दुकानों के शटर गिर गए हालांकि गोली किसी को लगी नहीं लेकिन गोली चलाने वालों ने बाज़ार में सामान खरीदने गए दो दोस्तों को लाठी डंडों से पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया। क्षेत्र में मारपीट और गोली चलने की सूचना के बाद मौके पर पहुॅची जानकीपुरम पुलिस ने एक घायल को ट्रामा सेन्टर और दूसरे को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है ट्रामा सेन्टर मे भर्ती युवक के सर में चोट आई है उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है।
इन्स्पेक्टर जानकीपुरम का कहना है कि इस सम्बन्ध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है उन्होंने बताया कि झगड़े का कारण आपसी विवाद पता चला है मामले की जाॅच जारी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मिर्जापुर जानकीपुरम में किराए के मकान मे अपने परिवार के साथ रहने वाले शमशाद का 24 वर्षीय पुत्र शोएब बक्शी का तालाब मे रहने वाले आपने मित्र 24 वर्षीय सूरज के साथ शुक्रवार की दोपहर जानकीपुरम मिर्ज़ापुर चौराहे के पास मार्केट मे कुछ सामान खरीदने के लिए गया था दोपहर करीब तीन बजे कुछ लोगों ने शुएब और उसके मित्र सूरज पर लाठी डंडों से हमला कर दिया दबंगो से घिरे शुएब और सूरज को वहां मौजूद कुछ लोगो ने बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने वहा फायरिंग करना शुरू कर दी।
गोलियों की तड़तड़ाहट से वहां अफरा तफरी मच गई और दुकानो के शटर गिर गए। हमलावरों के हमले मे शुएब और सूरज लहुलुहान होकर वही गिर गए। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची और बुरी तरह से घायल शुएब को ट्रामा सेन्टर व सूरज को बलरामपुर अस्पताल मे भर्ती कराया। ट्रामा सेन्टर मे भर्ती शुएब की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इस्न्पेक्टर जानकी पुरम राजकुमार ने बताया कि अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई उन्होंने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इन्स्पेक्टर ने बताया कि गोली चली है लेकिन कितने फायर हुए है ये वो नहीं बता पाए उन्होंने कहा कि मामले की जाॅच हो रही है मामला रंजिश का लगता है।
गौरतलब है कि गुरूवार की रात जानकी पुरम क्षेत्र में लखनऊ यूनिवर्सिटी न्यू कैम्पस के पास मड़ियाव के रहने वाले बिजली विभाग के संविदा कर्मी सुजीत कुमार से तमन्चे के दम पर उनका मोबाईल फोन साढ़े पाॅच हज़ार रूपए व मोटर साईकिल लूट ली गई थी। 24 घंटों के भीतर लूट और फायरिंग की दो वारदाते पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाती है हालाकि गुरूवार की रात हुई लूट की घटना से इन्स्पेक्टर जानकी पुरम ने इन्कार किया है। आज हुई फायरिंग के मामले मे भी अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment