संस्था ने नेत्र परीक्षण कराकर गरीबो को बांटा चश्मा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 21 November 2018

संस्था ने नेत्र परीक्षण कराकर गरीबो को बांटा चश्मा

 

 

 

सुल्तानपुर—- जयसिंहपुर ब्लॉक के बरोसा चौराहे      के निकट कमला नर्सिंग होम पर लोक अधिकार सेवा समिति द्वारा निः शुल्क मुफ्त नेत्र परीक्षण करा कर चश्मा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

समिति का क्या था कार्यक्रम—-

लोक अधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यछ चन्द्र शेखर शुक्ल उर्फ़ बेबी भइया लगभग 15 वर्षो से गरीबो , असहाय , निर्बल व् दिव्यांगजनो की सेवा में निरन्तर त्तपर रहते है कि इसी सापेक्ष में लोक अधिकार सेवा समिति द्वारा बीते 19 नवम्बर को लगभग 2000 गरीब परिवारों कोकम्बल वितरित किया गया वही बुधवार को  सेवा समिति द्वारा मुफ्त नेत्र परीक्षण कराकर हजारो की संख्या में चश्मा वितरित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर ने गरीबो को निः शुल्क चश्मा वितरित कर कहा कि लोकअधिकार सेवा समिति द्वारा जो गरीबो , निराश्रित व् दिव्यांगजनो को  निः सवार्थ भाव जो सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है वह अपने आप में एक महान कार्य है ।

महाराष्ट्र से लेकर यू पी में सेवा में त्तपर ——

लोक अधिकार सेवा समिति  महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश में भी निरंतर गरीबो अशहाय लोगो की मदद में हमेशा त्तपर रहता है , 15 वर्षो से सेवा समिति द्वारा जनहित में कार्य किये जा रहे है हर वर्ष  समिति द्वारा लगभग 5000 से अधिक लोगो का मुफ्त नेत्र जाँच कराकर चश्मे का वितरण किया जाता है इसी तरह सर्दी के मौषम में हजारो की संख्या में कम्बल विरतण, कुम्भ मेले में यात्रियों के शिविर का प्रबंध किया जाता है वही समिति द्वारा अभी तक 50 से अधिक रक्तदान शिविर,50 से अधिक मुफ्त शारीरिक जाँच के लिये मेडिकल कैम्प, 500से अधिक बेरोजगारों को रोजगार, महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों के सुधार हेतु दिव्य मानस प्रवचन , सैकड़ो गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाना , कैंसर पीड़ित के लिये मुम्बई में विशेष सहायता जैसा कार्य समिति का प्रमुख योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad