आंखों में आंसू भर देने वाली घटना, खुद मर अपने चार बच्चों को बचा लिया | Alienture हिन्दी

Post Top Ad

X

Post Top Ad

bloggerplugins

Wednesday, 30 January 2019

आंखों में आंसू भर देने वाली घटना, खुद मर अपने चार बच्चों को बचा लिया

22_09_2018-firenew-e1537608876303

गाजियाबाद: गाजियाबाद से दिल आंखों में आंसू भर देने वाली घटना सामने आई है. एक इमारत गिरी तो मां ने अपने चार बच्चों की जान उन्हें छत से नीचे फेंक कर बचा ली, लेकिन खुद अपनी जान नहीं बचा सकी.

गाजियाबाद के लोनी इलाके में गंभीर हादसा हो गया है. ढाई मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई है. मामला लोनी के एक इकराम नगर इलाके का है. जहां पर ढाई मंजिला इमारत के निचले हिस्से में एक बेकरी चलाई जा रही थी. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से पहले आग लगी. उसके बाद निचले हिस्से में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे.

ऊपर सो रहे थे बच्चे और मां
ब्लास्ट के बाद ऊपरी हिस्सा हिलने लगा. बिल्डिंग के निचले हिस्से पर घर का मुखिया पुरुष मौजूद था. जबकि चार बच्चे और एक महिला घर के ऊपरी हिस्से में सो रहे थे. बिल्डिंग हिलने के बाद उसके गिरने का खतरा जैसे ही पैदा हुआ वैसे ही बच्चों को मां ने ऊपरी हिस्से से बच्चों को नीचे फेंकना शुरू कर दिया.

एक बच्चा सीधे जमीन पर गिरा, जबकि बाकी बच्चों को लोगों ने बचा लिया. एक बच्चे की हालत गंभीर है. इस बीच महिला बेहोश होकर गिर गई. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी जान जा चुकी थी.

मामले की जांच जारी
मौके पर इस बीच एनडीआरएफ को भी बुलाया गया. जिससे मलबा हटवाकर इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि कहीं मलबे में कोई दबा हुआ तो नहीं है. पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

रेजिडेंशियल इलाके में बेकरी चलाए जाने को लेकर सवाल जरूर खड़ा हुआ है, लेकिन प्राथमिकता घायलों को उपचार दिलवाने की है. लिहाजा प्रशासनिक टीम उस काम को पहले अंजाम दे रही है. बाद में इस मामले की पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad