जवाबी कार्रवाई में हमने मार गिराया पाक विमान, हमारा पायलट लापता : विदेश मंत्रालय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 27 February 2019

जवाबी कार्रवाई में हमने मार गिराया पाक विमान, हमारा पायलट लापता : विदेश मंत्रालय

भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण माहौल को लेकर आज भारतीय विदेश मंत्रालय ने थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि भारत की जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने एक्शन लिया। भारत ने पाकिस्तान के एक्शन का कड़ा जवाब दिया और उनके लड़ाकू विमान को मार गिराया। हालांकि, इस कार्रवाई में भारत का एक मिग 21 विमान ध्वस्त हो गया है और हमारा एक पायलट लापता है। रवीश ने कहा कि पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय पायलट उनकी हिरासत में है, हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं। आज की विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में रवीश कुमार के साथ एयर वाइस मार्शल आर. जी. के कपूर भी मौजूद रहे।

दरअसल आज पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। इस घटना के बाद जम्मू हवाईअड्डे पर सभी विमानों के परिचालन को स्थगित करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि परिचालन शुरू किया जा रहा है। सूत्रों ने यहां कहा, पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन कर घुस गये लेकिन भारतीय वायु सेना के विमानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें लौटने के लिए मजबूर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad