मतदाता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 April 2019

मतदाता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

गाजियाबाद। लखनऊ से आई मतदाता एक्सप्रेस बस को जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर डीएम रितु माहेश्वरी ने रवाना किया। यह बस मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूमेगी व मतदाताओं को 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करेगी। मतदाता एक्सप्रेस को रवाना करते हुए डीएम ने कहा कि मतदान के दिन लोग अपने घरों में न बैठें बल्कि वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान करना सबका अधिकार है। गाजियाबाद में गत चुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है लेकिन इस बार यह प्रतिशत बढ़ाना है। इस दौरान डीआईओएस पंकज पांडेय, स्वीप प्रभारी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी के अलावा स्वीप टीम के सदस्य मौजूद रहे। कुभ् एक्सप्रेस के ही स्टीकर लगाकर बनाया मतदाता एसप्रेस गाजियाबाद से आज मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिस मतदाता एसप्रेस बस को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसे अलग से बस न लेकर योगी सरकार द्वारा चलाई गई कुंभ एसप्रेस बस पर ही लाल रंग के स्टीकर चिपका कर मतदाता एक्सप्रेस में बदल दिया। कुभ्ां एसप्रेस बस को भगवा रंग में बनाया गया था जिसे ढंकने के लिए लाल रंग में बदल दिया गया। हालांकि बस की हैडलाइट से लेकर जाली व हैंडल तक सब भगवा रंग से रंगे हुए स्पष्ट नजर आ रहे हैं जिन्हें स्टीकर से नहीं ढंका जा सका है। वहीं बस की हालत भी काफी अच्छी नहीं है। रास्ते में एक जगह बस में खराबी होने के कारण वह अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा देरी से जिला मुख्यालय पहुंची। दस बजे बस को रवाना किया जाना था लेकिन बस में खराबी, जगह-जगह जाम की वजह से वह साढ़े 11 बजे रवाना हो सकी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad