जिलाधिकारी ने किया मखदूमपुर गंगा मेले का उद्घाटन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 21 November 2018

जिलाधिकारी ने किया मखदूमपुर गंगा मेले का उद्घाटन

मेरठ। तहसील मवाना के मखदूमपुर गंगा मेले का शुभारम्भ आज जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने गंगातट पर फीता काटकर एवं विधि विधान से पूजन अर्चना कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह, उप जिलाधिकारी मवाना अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण,जिला पंचायत सदस्यगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह गंगा मेला 20 नवम्बर से आगामी 23 नवम्बर तक चलेगा तथा मुख्य पर्व 23 नवम्बर को होगा।
मेला उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट पर परम्परागत तौर पर लगने वाला यह मेला एक पवित्र आस्था और एकता का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि इस गंगा मेले की महत्वपूर्ण श्रद्धा है, जहां पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने एवं पुण्य लाभ कमाने हेतु गंगा स्नान करने आते है। उन्होनें कहा कि यह पूरे जनपद मेरठ के लिये एक सौभाग्य का विषय है कि इस मेले में जनपद और जनपद के आस-पास के लोग यहां आकर पतीत पावनी गंगा में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण कर पूण्य लाभ कमाते है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आमजन से गंगा की स्वच्छता बरकरार रखने तथा कूडा डस्टबीन में ही डालने की अपील की।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मवाना को निर्देशित किया कि वह मेले की गरिमा को देखते हुए यहा सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें तथा मोबाइल टॉयलेट की भी पर्याप्त व्यवस्था रखें ताकि लो खुले में शौच न जा सके। उन्होंने कहा की अधिकारी मेले में स्वच्छता बनायें रखने हेतु स्थान चिन्हित कर वहां कूड़ेदान रखवाये तथा ससमय उसका उठान भी करायें । उन्होंने मेले में शिकायत केन्द्र व खोया पाया केन्द्र स्थापित करने व उसका 24 घंटे संचालन कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जन सामान्य के आवागमन हेतु सड़कों को और सुदृढ करें तथा समय समय पर छिड़काव अवश्य करायें।
इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार सक्सैना, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, ब्लॉक प्रमुख हस्तिनापुर सहित जिला पंचायत सदस्यगण, जिला पंचायत विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad